खेल के बिना हमारी लाइफ़ अधूरी है, फिर चाहे आपको क्रिकेट, फ़ुटबॉल, टेनिस, कबड्डी या फिर कोई भी खेल क्यों न पसंद हो. एक खेल प्रेमी होने के नाते हम इनसे जुड़े फै़क्ट और रिकॉर्ड्स पर भी कड़ी नज़र रखते हैं. पर फिर भी कुछ फ़ैक्ट्स हमसे छूट जाते हैं. अलग-अलग खेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही फ़ैक्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
आइए इनके बारे में जानकर खेलों से जुड़ी अपनी जीके भी टेस्ट कर लेते हैं.
1. गोल्फ़ बॉल
मशहूर गोल्फ़र टाइगर वुड्स का नाम तो सुना ही होगा आपने. वुड्स और उनके जैसे अन्य खिलाड़ी गोल्फ़ कोर्स में जिस बॉल को होल में पहुंचाते हैं उस बॉल में 336 डिंप्ल्स होते हैं.
2. ओलंपिक और सिल्वर मेडल
1896 में पहली बार जब एथेंस में आधुनिक ओलंपिक में विनर्स को गोल्ड नहीं, सिलवर मेडल दिए गए थे.
3. गांधी जी और ओलंपिक
1932 में Los Angeles में हुए ओलंपिक गेम्स को महात्मा गांधी ने बतौर न्यूज़ रिपोर्टर कवर किया था.
4. अब्बास अली बेग
अब्बास अली बेग पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें किसी ने Kiss किया था. 1960 में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच में हॉफ़ सेंचुरी बनाई थी, तब एक लड़की पवेलियन में से दौड़कर आई और उसने अब्बास के गालों पर Kiss कर दिया था.
5. 1984 तक चीन ने ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीता था
पिछले कुछ ओलंपिक गेम्स में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन ने 1984 तक ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीता था. साल 2008 में चीन ने 100 मेडल जीते थे.
6. Sports Illustrated और अमेरिकी राष्ट्रपति
वर्ल्ड फ़ेमस मैगज़ीन Sports Illustrated के कवर पेज पर अब तक 4 अमेरिकी राष्ट्रपतियों की फ़ोटो छप चुकी है. इनके नाम हैं John F. Kennedy, Gerald Ford, Ronald Reagan (दो बार) और Bill Clinton.
7. सबसे लंबा टेनिस मैच
2010 में Wimbledon Championships में John Isner और Nicolas Mahut के बीच खेला गया मैच सबसे लंबा टेनिस मैच था. ये मैच 11 घंटे और 5 मिनट का था. इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविस कप में खेले गए एक मैच के नाम था, जो 7 घंटे 2 मिनट का था.
8. Michael Phelps
अमेरिकन तैराक Michael Phelps सबसे बेस्ट ओलंपियन हैं. उन्होंने अब तक सबसे अधिक 28 ओलंपिक मेडल जीते हैं. इनमें से 23 गोल्ड मेडल हैं.
खेलों से जुड़े इन फ़ैक्ट्स के बारे में जानते थे आप?