Rajasthan New District List: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 19 नए जिलों की घोषणा की है। इसी के साथ राजस्थान में अब कुल जिलों की संख्या 50 हो गए हैं। जिलों की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने विधानसभा में तीन नए संभाग मुख्यालय बनाने की भी घोषणा की है।..
हाइलाइट्स
- 19 नए जिले बनाए गए, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर)
- डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), दूदू (जयपुर)
- गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम
- केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (अलवर), खैरथल (अलवर)
- नीम का थाना (सीकर), फलौदी (जोधपुर), सलूम्बर (उदयपुर), सांचौर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) शामिल
जयपुर: चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री गहलोत ने कई घोषणाएं की। इनमें सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश में 19 नए जिले (19 new districts of rajasthan) बनाने और 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने की है। प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए यह घोषणा की गई है। नए बनाए जाने वाले जिलों में अनूपगढ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (अलवर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलौदी (जोधपुर), सलूम्बर (उदयपुर), सांचौर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) शामिल हैं। अब तक राजस्थान में 33 जिले थे। चूंकि जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं। ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं। साथ ही बांसवाड़ा, पाली और सीकर में नए संभाग मुख्यालय खोलने की घोषणा की गई है।
वर्तमान में देश में सर्वाधिक जिले उत्तर प्रदेश में हैं जहां जिलों की संख्या 75 है। दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है जहां कुल 55 जिले हैं। राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा होने के बाद अब जिलों की संख्या 50 हो जाने पर यह देश का तीसरा सबसे अधिक जिलों वाला राज्य बन गया है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडू में 38, बिहार में 38, महाराष्ट्र में 36, असम में 34, तेलंगाना में 33, गुजरात में 33, कर्नाटक में 31, ओडिसा में 30, छत्तीसगढ में 28, अरुणाचल प्रदेश में 25, झारखंड में 24, पंजाब में 23, पश्चिमी बंगाल में 23, हरियाणा में 22, मणिपुर में 16, केरल में 14, आंध्रप्रदेश में 13, उत्तराखंड में 13, हिमाचल प्रदेश में 12, नागालैंड में 12, मिजोरम में 11, मेघालय में 11, त्रिपुरा में 8, सिक्किम में 4 और गोवा में 2 जिले हैं।
भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। अब तक 33 जिले होने पर कई जिले ऐसे थे जिनकी सीमाएं 100 किलोमीटर से भी ज्यादा थी। ऐसे में आमजन को अपने काम के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिला छोटा होने से प्रशासनिक प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित हो जाती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नए जिले बनाने के कई प्रस्ताव सरकार द्वारा गठित कमेटी को प्राप्त हुए थे। इन सब प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन के बाद 19 नए जिलों की घोषणा की गई है। नए जिलों की घोषणा से अब जिला मुख्यालय तक पहुंच नजदीक हो जाएगी। जिला मुख्यालयों का सीधा संपर्क संभाग मुख्यालयों से होता है। ऐसे में बांसवाड़ा, पाली और सीकर को नया संभाग मुख्यालय बनाने की घोषणा की गई है। जिला मुख्यालयों और संभाग मुख्यालयों के आधारभूत ढांचे को स्थापित करने के प्रथम चरण में सरकार द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करना प्रस्तावित है।